Ranchi : 22 सितंबर की शाम ओरमांझी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनोज मुंडा फरार चल रहा है. रांची पुलिस ने मनोज मुंडा की सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Jeetram-munda2.jpg"
alt="" width="835" height="1280" /> इसे भी पढ़ें-
कार">https://lagatar.in/after-the-collision-between-car-bike-bullet-fired-dispute-one-injured/">कार
और बाइक में टक्कर के बाद बढ़े विवाद में चली गोली, एक घायल मनोज मुंडा ने दी थी यूपी के शूटर को सुपारी
जीतराम मुंडा की हत्या की सुपारी मनोज मुंडा ने यूपी के शूटर डब्लू यादव को दी थी. इस मामले में एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते बीते 28 सितंबर को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से डब्लू यादव और रांची से कार्तिक मुंडा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, एक कार समेत कई अन्य सामान बरामद किये थे. शूटर डब्ल्यू यादव साल 2015 के दौरान बनारस में एक छात्र नेता की हत्या के आरोप में जेल गया था. पांच साल जेल में रहने के बाद वह बाहर आया था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment