Search

जीवन रक्षा दल एक अच्छी शुरुआत है – कोडरमा DC

Koderma: कोडरमा DC आदित्य रंजन की मौजूदगी में फर्स्ट टेस्ट किट का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण जीवन रक्षा दल के सदस्यों को दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सदस्यों को किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

स्कूलों को मॉडल बनाया जा रहा है

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था हो.  इसके लिए कई नवाचार गतिविधियां की जा रही हैं. स्कूलों को मॉडल बनाया जा रहा है. अस्पतालों को पहले से बेहतर किया जा रहा है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कई कार्य किये जा रहे हैं. पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट नो पेट्रोल और अनावश्यक पार्किंग का साइन बोर्ड लगाया गया है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/bahragora-bjp-conducts-training-camp-for-health-volunteers/">मोदी

के खिलाफ निगेटिव नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही राज्य सरकार: दिलीप सैकिया
बताया जाता है कि जिला प्रशासन की पहल से जिले के 9 ब्लैक स्पॉट के लिए 41 जीवन रक्षा दल का गठन किया गया है. जीवन रक्षा दल का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करना है ताकि उनकी जिंदगी बचायी जा सके. उपायुक्त ने कहा कि जीवन रक्षा दल एक अच्छी शुरुआत है. इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लें. सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद करने के लिए जीवन रक्षा दल का गठन किया गया है. लोगों को मदद करें. यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सड़क सुरक्षा समिति से हिमांशु सिंह, सदर अस्पताल के चिकित्सक व जीवन रक्षा दल के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/expansion-of-kadma-mandal-of-bjym-dwipal-vishwas-became-president-ajit-and-vicky-general-secretary/">भाजयुमो

के कदमा मंडल का विस्तार, द्विपल विश्वास बने अध्यक्ष, अजीत व विक्की महामंत्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp