Jehanabad: बिहार के जहानाबाद में बेखौफ अपराधियों का कहर देखने को मिला. जहां लोक नगर मोहल्ले में सोमवार की रात अपराधियों ने ठेकेदार चंदन शर्मा को गोली मारी, जिससे मौके पर ही ठेकेदार की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से ठेकेदार को अस्पलात पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घर के सामने अपराधियों ने मारी गोली
घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि चंदन शर्मा अपने परिजनों के यहां गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी घर के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. परिजनों की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. साथ ही परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गयी है.