Jehanabad: जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला उजागर हुआ है. घटना घोसी के ओकरी ओपी अंतर्गत अनंतपुर और कठारपर गांव की है. दोनों मामलों में मृतका के परिजनों ने दहेज की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों के द्वारा बहुओं की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ओकरी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराय़ी है. पुलिस ने दोनों मामले में कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के किशुनपुर गांव के रविंद्र विंद के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार उनकी भतीजी लक्ष्मीनिया देवी की शादी दो साल पहले अनंतपुर के प्रहलाद विंद के साथ हुई थी. 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. पूरी नहीं करने पर ससुरालवालों ने भतीजी की हत्या कर दी. घटना के बाद से पति, सास और ससुर समेत अन्य लोग फरार हैं. वहीं दूसरी प्राथमिकी नालंदा के सोहावन प्रसाद ने ओकरी ओपी में दर्ज करायी है.
इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-extended-the-tenure-of-cbi-and-ed-director-then-congress-leader-randeep-singh-surjewala-appealed-in-sc/">मोदी
सरकार ने बढ़ाया CBI और ED निदेशक का कार्यकाल, तो कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने SC में लगायी गुहार पैसे की मांग की जा रही थी
मृतका के परिजनों ने बताया कि आठ साल पहले उनकी बेटी की शादी कठारपर के वीरेंद्र प्रसाद के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. पैसे की मांग की जा रही थी. पूरी नहीं होने पर उसे जहर खिलाकर हत्या कर दी. इस मामले में पति समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/what-is-reason-behind-giving-posts-in-board-corporations-one-and-half-dozen-leaders-jharkhand-bjp/">झारखंड
भाजपा के डेढ़ दर्जन नेताओं को बोर्ड निगमों में पद देने के पीछे की क्या है वजह [wpse_comments_template]
Leave a Comment