: नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर खिलाड़ियों और पदाधिकारियों में जश्न का माहौल
alt="" width="600" height="350" />
डॉक्टरों ने एक महीने विश्राम की दी सलाह
दरअसल, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर के थ्रो करने के दौरान नीरज की जांघ में चोट लगी थी. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि चोपड़ा का सोमवार को अमेरिका में एमआरआई किया गया और उन्हें एक महीने के विश्राम की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय टीम के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की आज सुबह अमेरिका से फोन पर मुझसे बात हुई और उन्होंने फिटनेस चिंताओं के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने में असमर्थता जताई. मेहता ने कहा, ‘‘ यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद चोपड़ा ने सोमवार को एमआरआई कराया था और उनकी चिकित्सा टीम ने उन्हें एक महीने विश्राम करने की सलाह दी है.`गोल्ड की आस अब धूमिल
बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में जैवलिन थ्रो का आगाज 5 अगस्त से होना था. इसका फाइनल 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. 5 अगस्त को मेन्स जैवलिन थ्रो (जैवलिन थ्रो) में क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे तो वहीं 7 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा. लेकिन नीरज के बाहर होने से गोल्ड मेडल आने की उम्मीद जैवलिन थ्रो में धूमिल सी होती दिख रही है.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-न्यूज">https://lagatar.in/police-started-gathering-evidence-in-the-case-registered-against-news-11-india-owner-arup-chatterjee/">न्यूज
11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी के खिलाफ दर्ज मामले में साक्ष्य जुटाने लगी पुलिस

Leave a Comment