Search

जेसोवा दीवाली मेला का पोस्टर रिलीज, 2 से 6 नवंबर तक लगेंगे 200 से ज्यादा स्टॉल

मोरहाबादी मैदान में लगेगा पांच दिवसीय दीवाली मेला Ranchi :  झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एशोसिएशन (जेसोवा) ने दीवाली मेला-2023 का पोस्टर आज मंगलवार को रिलीज किया. इस कार्यक्रम में संस्था की प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, ट्रेजरर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे. मोरहाबादी मैदान में 2 से 6 नवंबर तक दीवाली मेला का आयोजन किया जायेगा. इस पांच दिवसीय मेले में 200 से ज्यादा स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसमें झारखंड राज्य एवं देश के कोने-कोने में प्रचलित लोक कलाओं से संबंधित उत्पाद, देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित परिधान जैसे रेशम, सिल्क के विभिन्न प्रकार के संग्रह उपलब्ध रहेंगे. (पढ़ें, एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-indias-great-start-against-sri-lanka-if-they-win-today-then-the-ticket-to-the-final-is-assured/">एशिया

कप : भारत की श्रीलंका के खिलाफ शानदार शुरुआत, आज जीते तो फाइनल का टिकट पक्का)

महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना मेला का उद्देश्य

दिवाली मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना है. इस बार मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों के कोहवर और सोहराई से संबंधित स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे. आंगतुकों की सुविधा के लिए मेला परिसर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था भी की जा रही है. साथ ही मेले में हेल्थ चेकअप कैंप, आधार पंजीकरण केंद्र एवं झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे. जेसोवा दीवाली मेले में अपने स्टॉल की बुकिंग करने के लिए इच्छुक व्यक्ति दिये गये मोबाइल नंबर (9430756889, 9661178888 और 9525106333) पर संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : गैर">https://lagatar.in/politics-of-non-issue-noise/">गैर

मुद्दे-शोर शराबे की राजनीति

जेसोवा पर एक नजर

वर्ष 2001 में स्थापित झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन एक पंजीकृत सोसाइटी है, जो अपने स्थापना वर्ष से ही झारखंड में विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी कार्यों में अपनी संलिप्तता एवं सहभागिता प्रदर्शित करता रहा है. संस्था द्वारा आयोजित मेले से होने वाली आय विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी कार्यों जैसे हेल्थ चेकअप कैंप, समाज में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, नेत्रहीन विद्यालय, मूक एवं बधिर विद्यालय, प्रोबेशन होम, वृद्धाश्रम आदि एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच उनके जरूरत की सामग्रियों का समय-समय पर वितरण, उनकी चिकित्सा के लिए अनुदान पर खर्च किया जाता है. इसके अंतर्गत पौधरोपण भी शामिल है, जिससे धरती की कटती हुई वन्य व्यवस्था जीवित रह सके. इसे भी पढ़ें : हेल्थ">https://lagatar.in/to-avail-benefits-health-insurance-now-government-employees-will-have-to-enroll-on-website/">हेल्थ

इंश्योरेंस का लाभ लेने के लिए अब सरकारी कर्मियों को करना होगा वेबसाइट पर एनरॉलमेंट
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp