स्पाइसजेट के शेयरों की कीमत निचले स्तर पर पहुंची
इंट्राडे ट्रेडिंग में स्पाइसजेट के शेयर में 3.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद इसके शेयरों की कीमत 65.80 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर आ गया. लेकिन बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला और बीएसई पर यह 67.35 रुपये पर कारोबार करने लगा. जबकि इंडिगो के शेयर 3.97 फीसदी टूटे हैं. इसके शेयरों की कीमत घटकर 1,936.10 रुपये प्रति शेयर पर आ गयी. जो दोपहर में 1,996.2 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी. इसे भी पढ़े : Ind">https://lagatar.in/ind-vs-sa-2nd-test-virat-becomes-unfit-kl-rahul-is-captaining/">IndVs Sa 2nd Test : विराट हुए अनफिट,नहीं खेल रहे दूसरा टेस्ट, केएल राहुल कर रहे कप्तानी
एटीएफ के दाम में करीब 2000 का इजाफा
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच विमान ईंधन के दाम आज से 2.75 फीसदी बढ़ाये गये हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 2,039.63 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़कर 76,062.04 रुपए प्रति किलोलीटर हो गयी है. इसे भी पढ़े : अगर">https://lagatar.in/if-you-are-not-feeling-hungry-then-be-careful-you-can-get-infected-with-omicron/">अगरआपको नहीं लग रही भूख , तो हो जाएं सावधान, ओमिक्रॉन से हो सकते हैं संक्रमित!
हर महीने में दो बार कीमतों में होता है संशोधन
आपको बता दें कि विमान ईंधन की कीमतों में हर महीने दो बार संशोधन किया जाता है. हर महीने की एक और 16 तारीख को बदलाव किया जाता है. इससे पहले दिसंबर में विमान ईंधन कीमतों में दो बार कटौती की गयी थी. नवंबर के दूसरे पखवाड़े और दिसंबर मध्य में एटीएफ के दाम कम हुए थे. इसे भी पढ़े : हेहल">https://lagatar.in/the-genie-of-the-barge-land-in-hehal-zone-came-out-again-the-hearing-was-completed-in-the-commissioners-court-the-decision-was-safe/">हेहलअंचल स्थित बजरा जमीन का जिन्न फिर से आया बाहर, कमिश्नर कोर्ट में सुनवाई पूरी,फैसला सुरक्षित [wpse_comments_template]

Leave a Comment