मरीज मौत केस : प्रभारी निदेशक डॉ जयती सिमलाई के खिलाफ कांके थाना में FIR, बनाया गया आरोपी
एसआईटी का किया गया है गठन
जेवर कारोबारी हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है. एसआईटी की टीम ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. इसके बावजूद अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं मिला है. जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जेवर कारोबारी के साथ कुछ दिन पहले कुछ लोगों से विवाद में हुआ था. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड को रातू और उसके आसपास इलाके के ही अपराधियों ने अंजाम दिया है. इसके लिए पुलिस रातू और उसके आसपास इलाके में हाल के दिनों जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों का सत्यापन कर रही है.क्या है मामला
गौरतलब है कि बीते 29 जुलाई की शाम सात बजे ओमप्रकाश सोनी अपना दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान रातू थाना क्षेत्र स्थित संडे मार्केट के पास बाइक सवार अपराधियों ने जेवर व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी को गोली मार दी और गहनों से भरा बैग लूट लिया था. अपराधियों ने ओमप्रकाश के पेट में तीन गोली मारी थी, जिसके बाद उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक अगस्त की सुबह लगभग 4 बजे उनकी मौत हो गयी थी.जेवर कारोबार से जुड़े लोग अपराधी के निशाने पर है
14 अक्टूबर 2019: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के अमरावती कांप्लेक्स स्थित गहना घर में अपराधियों ने लूटपाट कर ली थी. विरोध करने पर दो सगे भाइयों को गोली मार दी गई थी. इस मामले का आजतक उदभेदन नहीं हुआ. पुलिस की अनुसंधान सुस्त पड़ी है. फाइल बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी है. 18 मई 2022: रांची के देवी मंडप रोड स्थित आदर्श ज्वेलर्स के संचालक उदय कुमार बर्मन से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर नकद समेत 4.70 लाख रुपये का जेवरात लूट लिया था. इस मामले में अपराधी अबतक गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है. 08 जून 2022: रांची के ओसीसी कम्पाउंड में छह डकैतों ने जेवर कारोबारी राजेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सभी डकैत सोना लूटकर फरार हो गये थे. इसे भी पढ़ें - क्यूबा">https://lagatar.in/cuba-lightning-fell-on-oil-reserves-fire-spread-like-forest-black-smoke-rose-121-people-were-scorched-17-missing/">क्यूबा: तेल भंडार पर आकाशीय बिजली गिरी, दावानल का तरह फैली आग, काले धुएं का गुबार उठा, 121 लोग झुलसे, 17 लापता [wpse_comments_template]

Leave a Comment