Medininagar: जपला छतरपुर मुख्य पथ पर शुक्रवार की शाम अपराधियों ने अयांश फैंसी ज्वेलर्स दुकान के मालिक चंदन कुमार सोनी से जेवरात लूट लिये. अपराधियों ने चंदन की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर लगभग चार लाख के जेवरात लूट लिए. भुक्तभोगी ने बताया कि छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के शंकर साव के मदनपुर स्थित मकान में उनकी दुकान है. वह शाम में गोलक्षमी स्थित घर आने के दौरान जैसे ही ऊंटवा नाला के समीप पहुंचे, पीछे से बाइक से तीन लुटरे आये और कनपटी पर पिस्टल सटाकर पहले बाइक की चाभी, मोबाइल छिना और बैग में रखा 60 ग्राम सोना व 3 किलो चांदी छीनकर जपला रोड की तरफ भाग निकले. चंदन पैदल ही बाइक लेकर छतरपुर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही छतरपुर थाना के एसआई राहुल कुमार और एक और पुलिस की टीम ने पीछा किया लेकिन लुटेरों को कुछ पता नही चल पाया. राहुल ने बताया कि दुकानदार का मोबाइल जो छीन लिया था उसके लोकेशन से छतरपुर उदयगढ़ मोड़ उसके बाद कुछ और आगे तक बताये लोकेशन के आधार पर पीछा किया गया, लेकिन लुटेरे भाग निकले. चंदन मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना के मंलवार गांव के रहनेवाले हैं. फरवरी माह में जेवर का दुकान खोले थे.
इसे भी पढ़ें - मैनहर्ट">https://lagatar.in/manhart-scam-hearing-on-saryu-rais-petition-completed-in-high-court-verdict-reserved/">मैनहर्ट
घोटाला : सरयू राय की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित [wpse_comments_template]
घोटाला : सरयू राय की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित [wpse_comments_template]
Leave a Comment