Search

CMPDI कर्मी के घर से 30 लाख के जेवरात और नगदी की चोरी

Ranchi: सीएमपीडीआई के एचआरडी डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी के घर चोरी हुई है. यह मामला कांके रोड स्थित गोंदा थाना क्षेत्र के सीएमपीडीआई कॉलोनी में हुई. जहां अज्ञात चोरों ने बंद घर से 30 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात और नकदी की चोरी कर लिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. सीएमपीडीआई के एचआरडी डिपार्टमेंट में कार्यरत रानी कुमारी के घर में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने घर से 30 लाख के जेवरात और 75 हजार रुपये नगद चोरी कर ली है. चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए गिरिडीह गया हुआ था. गिरिडीह में रहने के दौरान ही घर की नौकरानी ने रानी कुमारी को घर में चोरी होने की घटना जानकारी दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp