: रात को खाना खाकर कमरे में सोने गया, सुबह फंदे से लटका मिला शव
छुट्टी के बाद की गयी मारपीट
जीतपाल का कहना है कि उसका यशपाल के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था. जब जीतपाल अपने दोस्तों से मिलने के लिये 9वीं कक्षा में जाता था, तब यशपाल उसका विरोध करता था. इसी तरह से जीतपाल शुक्रवार को भी दोस्त से मिलने के लिये गया हुआ था. इस बीच दोनों के बीच कहा-सुनी भी कक्षा में हुई थी. स्कूल में छुट्टी होते ही यशपाल अपने साथियों के साथ जीतपाल को घेर लिया और उसके साथ मारपीट की. घटना में जीतपाल का सिर फूट गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-system-9-when-will-the-people-of-mongoose-get-freedom-from-road-jam/">जमशेदपुरयातायात व्यवस्था 9 : कब मिलेगी मानगोवासियों को सड़क जाम से मुक्ति [wpse_comments_template]

Leave a Comment