Search

जमशेदपुर : परसुडीह के राहरगोड़ा आदर्श विद्यालय में छात्र को पीटा, अस्पताल में किया गया भर्ती

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा आदर्श विद्यालय में 10वीं कक्षा के छात्र जीतपाल को नवीं कक्षा के कुछ छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में लेकर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी परसुडीह थाने में भी दी गयी. पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-having-dinner-went-to-sleep-in-the-room-the-dead-body-was-found-hanging-from-the-noose-in-the-morning/">जमशेदपुर

: रात को खाना खाकर कमरे में सोने गया, सुबह फंदे से लटका मिला शव 

छुट्टी के बाद की गयी मारपीट

जीतपाल का कहना है कि उसका यशपाल के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था. जब जीतपाल अपने दोस्तों से मिलने के लिये 9वीं कक्षा में जाता था, तब यशपाल उसका विरोध करता था. इसी तरह से जीतपाल शुक्रवार को भी दोस्त से मिलने के लिये गया हुआ था. इस बीच दोनों के बीच कहा-सुनी भी कक्षा में हुई थी. स्कूल में छुट्टी होते ही यशपाल अपने साथियों के साथ जीतपाल को घेर लिया और उसके साथ मारपीट की. घटना में जीतपाल का सिर फूट गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-system-9-when-will-the-people-of-mongoose-get-freedom-from-road-jam/">जमशेदपुर

यातायात व्यवस्था 9 : कब मिलेगी मानगोवासियों को सड़क जाम से मुक्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp