Search

लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमते दिखे जाह्नवी -शिखर, वीडियो वायरल

Lagatar  desk : एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं, हालांकि अब तक दोनों ने ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हाल ही में जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लंदन की सड़कों पर एक-दूजे का हाथ थामे घूमते नजर आ रहे है.

 

 

 

वायरल हो रहे वीडियो में जाह्नवी कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने कंफर्टेबल जॉगर पैंट के साथ ब्लैक ट्यूब टॉप पहना हुआ था. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का पर्स भी कैरी किया था. वहीं, उनकी बहन खुशी कपूर ऑल-व्हाइट टॉप और पैंट में नजर आईं.शिखर पहाड़िया कैजुअल आउटफिट में नजर आए और उनका लुक काफी कूल और रिलैक्स्ड दिखा

 

 

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले शिखर पहाड़िया के साथ कई सालों तक रिलेशनशिप में रहीं. बाद में उन्होंने शशांक खेतान की 2018 की रोमांटिक ड्रामा 'धड़क' की शूटिंग के दौरान अपने पहले को-स्टार ईशान खट्टर को डेट किया. ईशान से ब्रेकअप के बाद उन्होंने शिखर के साथ सुलह कर ली. तब से दोनों को कई खास समय पर एक साथ कैमरे में स्पॉट किया गया है.

 

 

बता दें, शिखर पहाड़िया पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. उनकी मां स्मृति शिंदे एक एक्ट्रेस हैं. उनके बड़े भाई वीर पहड़िया ने अक्षय कुमार, निमरत कौर और सारा अली खान के साथ 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

 

जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'परम सुंदरी' में नजर आएंगी. पिछले महीने के 29 तारीख को मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था. दिनेश विजन की निर्देशित यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा जाह्नवी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी दिखेंगी.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp