Simdega: हर युवाओं को रोजगार देते हुए हर चेहरे पर मुस्कान लाया जाएगा. प्रखंड के लोगों को हाथी के उत्पात से निजात दिलाते हुए हर खेत में फसल लहलाने की व्यवस्था की जाएगी. झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की पूरी राजनीति झूठ के पुलिंदे पर टिकी हुई है. उन्होंने झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओ को घर-घर जाकर लोगों की समस्या को सुनने और पार्टी स्तर से समस्या को दूर करते हुए विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रहे झूठ का पर्दाफाश करने की बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी लोगों की सेवा को ही राजनीति का धर्म मानता है और इसी धर्म को मानते हुए पार्टी आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्यार की बदौलत झारखंड पार्टी में लगातार तीन बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है और विकास का कार्य करके दिखाया है. उन्होंने क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए युवा नेता संदेश एक्का को समर्थन देने की अपील की. झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, राष्ट्र का भविष्य उतना ही बेहतर होगा. उन्होंने युवाओं को राजनीति में आने की जो आवश्यकता जताते हुए कहा कि राजनीति देश को दिशा देने और बदलाव लाने का सबसे प्रभावी माध्यम है. संदेश ने कहा कि युवा जब राजनीति में आते हैं तो वे एक नई ऊर्जा के साथ नई सोच भी लाते हैं. उन्होंने क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए झारखंड पार्टी को अपना प्यार और स्नेह देने की बात कही. इस दौरान बोलबा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने झारखंड पार्टी का दामन थामा. कांग्रेस पार्टी के संदीप तिर्की, तेरनियस तिर्की ने झापा की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने पार्टी का अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. मौके पर संदेश एक्का, बिरसा मांझी, सहदेव सिंह, सरोजनी कुजुर, बिमला कुल्लू, नोवेल सेरेंग, लुकस केरकेट्टा, बालगोबिंद सिंह,नारायण साहु, अनिता लकड़ा,पावलिना खेस, नूतन केरकेट्टा, बिनसेंट केरकेट्टा सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-be-leader-of-opposition-in-lok-sabha-letter-written-to-the-protem-speaker/">राहुल
गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे… प्रोटेम स्पीकर को लिखा गया पत्र… [wpse_comments_template]
सिमडेगा: हर युवा के चेहरे पर मुस्कान लाएगी झापा - एनोस

Leave a Comment