Search

झापा का दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार से, एनोस लेंगे हिस्सा

Ranchi : झारखंड पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन एक जुलाई से डिबडीह स्थित सेलिब्रेशन हॉल में होगा. लंबे अरसे के बाद पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री एनोस एक्का पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. महाधिवेशन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक भगत ने महाअधिवेशन स्थल का जायजा लेने के बाद पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि महाधिवेशन में हर जिले के 51-51 प्रतिनिधि भाग लेंगे. अधिवेशन में झारखंड की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी. सीएनटी, एसपीटी में संशोधन, कोयलकारो परियोजना, स्थानीय नीति के विरोध में रणनीति तय की जाएगी. अधिवेशन के लिए एक संचालन कमेटी का गठन किया गया. अर्पणा हंस और अंशु लकड़ा के जिम्मे पूरे कार्यक्रम को क्रमानुसार रखा गया है. निर्वाचन अधिकारी अजीत कुमार और रिजवान अहमद होंगे. इसी के साथ रिकार्डिंग कमिटी, प्रस्तावना समिति और आयोजन समिति के पार्टी के वरीय अधिकारियों ने महाधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली है. इसे भी पढ़ें – जांच">https://lagatar.in/ed-had-sent-papers-to-kolkata-for-investigation-36-land-papers-were-found-to-be-fake-fir/">जांच

के लिए ED ने कोलकाता भेजे थे पेपर्स, 36 जमीन के कागजात पाए गए फर्जी, FIR
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp