Ranchi: झारखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकार (झारेरा) ने अल्टीमेटम दिया है कि वैसे बिल्डर्स, डेवलपर्स जिनका वर्तमान पता, ई मेल, मोबाइल नंबर आदि किसी कारण से बदल गया हो, वे सात दिनों के अंदर कार्यालय को उसके मेल आईडी (rera.jharkhand@gmail.com) पर सूचित करें. साथ ही जिनका प्रोजेक्ट ऑफलाइन मोड में रजिस्टर्ड है और प्रोजेक्ट से संबंधित सभी कागजात अद्यतन झारेरा की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं. वे इस सूचना के प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर अपलोड कर दें. ऐसा नहीं करने पर भू-संपदा (विनियमन एवं विकास) एक्ट 2016 के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी झारेरा के अध्यक्ष वीरेंद भूषण ने दी. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-scam-kejriwal-disappointed-high-court-cancels-lower-courts-decision-to-grant-bail/">दिल्ली
शराब घोटाला : केजरीवाल निराश, हाईकोर्ट ने जमानत देने का निचली अदालत का फैसला रद्द किया [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/delhi-liquor-scam-kejriwal-disappointed-high-court-cancels-lower-courts-decision-to-grant-bail/">
झारेरा का अल्टीमेटमः वेबसाइट पर अपलोड करें अपडेटेड डॉक्यूमेंट

Leave a Comment