Search

झरिया में अपराधियों ने महिला के गले से छीनी चेन, जांच में जुटी पुलिस

महिला पति के साथ थी

Dhanbad: जिले के झरिया के सुदामडीह थाना अंतर्गत बुधवार को चेन छिनतई की घटना हुई. घटना सिंदरी मुख्य मार्ग बस स्टैंड के पास की है. बताया जाता है कि केडीएम पब्लिक स्कूल पाथरडीह की प्राचार्या कुमकुम नंदी के गले से नकाबपोश बाइक सवार अपराधी सोने की चेन छिन कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सुदामडीह पुलिस जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.

वैक्सीन लगवाकर आ रही थी महिला

इस मामले में कुमकुम ने कहा कि वह अपने पति रिटायर बीसीसीएलकर्मी निताई कुमार नंदी के साथ गौशाला सीएचसी से वैक्सीन लगवाकर आ रही थी. तभी पाथरडीह स्टैंड के पास एक बाइक पर दो नकाबपोश अचानक सामने आए और गले से चेन खिंचकर फरार हो गए. कहा कि मोटरसाइकिल से उनके पति ने अपराधियो का सुदामडीह अजमेरा अंबेडकर चौक तक पीछा भी किया. लेकिन वे तेज गति से सुदामडीह रिवर साइड की ओर भाग गए. पुलिस जांच  में जुटी हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp