class="alignnone size-full wp-image-1024926" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/JHARIA1.jpg"
alt="sdvsdv" width="600" height="400" /> घटना के संबंध में दुकान के मालिक सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. हालांकि असली कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. स्थानीय और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/many-cos-and-registrars-of-jharkhand-got-a-big-relief-hc-rejected-the-pil-of-shivshankar-sharma/">झारखंड
के कई सीओ व रजिस्ट्रार को मिली बड़ी राहत, HC ने शिवशंकर शर्मा की PIL की खारिज
Leave a Comment