Jharia: पाथरडीह थाना क्षेत्र के गेट के समीप स्थित परी फर्नीचर की दुकान में सोमवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक उसकी लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पास के थाना और अग्निशमन विभाग को दी.
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की प्रक्रिया में जुट गई. अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि दुकान का सारा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया.
घटना के संबंध में दुकान के मालिक सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. हालांकि असली कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. स्थानीय और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड के कई सीओ व रजिस्ट्रार को मिली बड़ी राहत, HC ने शिवशंकर शर्मा की PIL की खारिज