झरिया : महापर्व छठ को लेकर झरिया बाजार पूरी तरह से सज कर तैयार है. आज छठ पर्व का दूसरा दिन यानी खरना का है और कल पहला अर्घ्य है. इसके लिए झरिया में फलों का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. इधर खरीदारों की भीड़ से सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है. हालांकि बाजार में महंगाई की चर्चा है, मगर खरीदारी पर कोई कास असर नहीं दख रहा है. खरीदारों में उमंग और उत्साह है तो दुकानदारों की भी बांछें खिली हुई हैं. छठ पूजा के लिए फलों का बाजार झरिया रोड पर ही लगता है, जिसके लिए गाडियों का परिचालन आज से ही बंद कर दिया गया है. बाजार में बहुत रौनक है, फल विक्रेताओं से बात करने पर पता चला कि फलों के दाम न तो ज़्यादा अधिक हुए हैं न ही ज्यादा कम. झरिया में फल मंडी होने के कारण यहां फलों के दाम धनबाद के बाजार से कम होते हैं. यह भी पढ़ें : छठ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=183045&action=edit">छठ
पर महंगाई की मार, फलों के बढ़े दाम [wpse_comments_template]
महापर्व पर फलों से भरा झरिया का बाजार

Leave a Comment