पहले भी हुई है घटना
Dhanbad: धनबाद के झरिया इलाके में गोफ की घटना होती रहती है. इसे लेकर लोग भयभीत रहते हैं. रविवार को ऐसी ही घटना हुई. झरिया के पाथरडीह स्थित ईदगाह मोहल्ले में धमाके के साथ जमीन में गोफ बन गया. इससे आगे की लपटें और गैस निकलने लगा. लोगों को कुछ समझ नहीं आया. इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
BCCL मौन
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थल पर पहले भी गोफ बना था. तब BCCL प्रबंधन ने भराई कर खानापूर्ति कर दी थी. अब फिर वही घटना हुई है. इससे लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. उनका कहना है कि भू-धसान क्षेत्र से निकल रही आग कि भराई के लिए कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से बात की गयी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा चुका है. कोई असर नहीं पड़ रहा है. प्रबंधन उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. इसे लेकर गंभीर होना चाहिए लेकिन मौन है.