Search

झरिया पुलिस ने डीजल चोरी के आरोप में 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Dhanbad: झरिया के जोरापोखर पुलिस ने डीजल चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने साथ में 50 लीटर डीजल और एक देसी कट्टा बरामद किया.

जोरापोखर से हुई गिरफ्तारी

जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक से डीजल चोरी की सूचना मिल रही थी. इसे लेकर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के एक टीम बनाई. दूसरी तरफ जामाडोबा निवासी ट्रक मालिक मुस्तकीम भी सजग हो गया. वह चोरों को पकड़ने के लिए अपने दोस्तों के साथ जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा बैंक ऑफ इंडिया के पास अपनी ट्रक की निगरानी कर रहा था. तभी एक व्यक्ति बैंक के पास ट्रक से तेल चोरी करने का प्रयास करने लगा. उसे मुस्तकीम ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की तो और लोगों के नाम सामने आये. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-bank-mod-flyover-will-be-repaired-district-administration-diverted-route-for-three-days/">धनबाद

: बैंक मोड़ के फ्लाईओवर की होगी मरम्मत, जिला प्रशासन ने तीन दिनों के लिए डायवर्ट किया रुट

एक देसी कट्टा बरामद

पुलिस ने उसकी जानकारी पर जीतू उर्फ जितेंद्र और तुसली भुइयां को गिरफ्तार किया. इन दोनों से भी पूछताछ की गई. उसके बाद पुलिस ने सिजुआ से चोरी का डीजल खरीद बिक्री करने वाले गौतम लाहा को पकड़ा. इसके पास से 50 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए डीजल चोरों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. इसे डीजल चोरी के वक्त इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/information-about-surrender-of-naxalite-mochu-aka-hard-work-worth-25-lakhs/">25

लाख के इनामी नक्सली मोछु उर्फ मेहनत के सरेंडर करने की सूचना!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp