इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-yoga-day-pm-modi-launches-m-yoga-app-will-be-able-to-learn-yoga-in-different-languages/92717/">अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग
ऐना कोठी के पास था आरोपी
कहा कि प्रथम दृष्टया में लग रहा था कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को ऐना कोठी के पास देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ कर कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील बावरी उर्फ रघु बावरी बताया था. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/education-department-clerk-accused-of-wifes-murder-was-arrested-by-ranchi-police-from-peg/92680/">रांचीमें पत्नी की हत्या का आरोपी शिक्षा विभाग का क्लर्क खूंटी से गिरफ्तार
अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या
रघु ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि टिकिया पाड़ा की रहने वाली एक महिला से उसका संबंध था. वह महिला शराब बेचती है. उसके पास दो वर्ष पहले से वह शराब पीने जाता था. बाद में विशाल भी वहां जाने लगा और उसका भी उस महिला से संबंध हो गया. इसे यह बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने गुस्से में आकर 14 जून को सुअर फंसाने वाले तार से विशाल की हत्या कर दी थी. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रघु को जेल भेजने की तैयारी में है. इसे भी पढ़ें-थोक">https://lagatar.in/there-is-a-ruckus-in-ruling-parties-to-capture-wholesale-liquor-business/92849/">थोकशराब कारोबार पर कब्जे के लिए सत्ताधारी दलों में झकझूमर, रांची से दिल्ली तक चल रही लॉबिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment