Search

झरिया पुलिस ने की छापेमारी, अवैध कोयला जब्त, तस्कर फरार

Dhanbad: झरिया पुलिस शुक्रवार को अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ सजग दिखी. इस क्रम में झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया. बताया जाता है कि दामोदर नदी के रास्ते अवैध कोयला तस्करी की सूचना सीआईएसएफ के क्राइम विभाग के उदय शंकर सिंह को मिली थी. 

उन्होंने इसकी जानकारी सुदामडीह और अमलाबाद ओपी को दी. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला के साथ बड़े वाहन के 2 टयूब और दो साइकिल बरामद किया. इस संयुक्त छापेमारी से झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करो में हड़कंप मच गया है.

प्रसार">https://lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

जारी रहेगी छापेमारी

वहीं इस छापेमारी को लेकर सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी की गयी. इसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. इस दौरान सभी कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. जब्त कोयले को थाना ले जाया जा रहा है. इस अवैध कोयला तस्करी की जांच पड़ताल की जा रही है. अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा

दामोदर नदी के रास्ते होती है तस्करी

बता दें कि झरिया के सुदामडीह थाना ओर भौरा थाना क्षेत्र स्थित पड़ने वाले दामोदर नदी के रास्ते सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन कोयला चोर धड़ल्ले से कोयले की तस्करी कर बोकारो जिला ले जाते हैं. वे चोरी किये गये कोयले को अवैध भट्ठों में अधिक दामो पर बेचते हैं. दामोदर नदी के कारण पुलिस कोयला चोरों को पकड़ने में बेबस हो जाती है. इसका फायदा तस्कर उठाते हैं.

Follow us on WhatsApp