Search

झरिया पुलिस ने पीडीएस चावल से भरे टाटा मैजिक को किया जब्त

17 क्विंटल है चावल

Dhanbad: झरिया पुलिस ने शुक्रवार को अवैध पीडीएस चावल से भरे टाटा मैजिक को जब्त किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली की झरिया थाना क्षेत्र के कोरीबांध से पन्नालाल साव द्वारा टाटा मैजिक वाहन में प्लास्टिक की बोरी में पीडीएस चावल पलटी कर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को जब्त कर लिया और बस्ताकोला ओपी ले गई.

खाद्य आपूर्ति विभाग को दी जानकारी

वहीं मामले की जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग को दे दी गई. एमओ द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान एमओ निर्मल सिंह ने बताया कि टाटा मैजिक में पीडीएस का चावल छोटी बोरी में डाल कर लोड किया हुआ है. चावल 17 क्विंटल है. इसमें झरिया के पन्नालाल साव नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है. जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

एक ओर महामारी में गरीबों के लिए भोजन की समस्या हो रही और दूसरी ओर कुछ लोग पीडीएस चावल की कालाबाजारी करने में लगे हैं. इसमें पीडीएस माफिया दुकान से माल लेकर बाजार में बेच देते हैं.

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp