DHANBAD : लगातार बिजली और पानी की समस्या झेल रहे झरिया वासियों का आक्रोश 23 दिसंबर को बाटा मोड़ गणेश चौक पर देखने को मिला, जहां लोगों ने जिला प्रशासन का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया और जमकर नारेबाजी की. पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि पूरे देश को अपनी खनिज संपदा से रोशन करने वाली झरिया आज अंधेरे में रहने को विवश है. प्रतिदिन डी वी सी द्वारा लगभग 12 घंटे की लोडशेडिंग की जा रही है, जिससे छोटे-छोटे व्यापार करने वाले एवं परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आंशिक जलापूर्ति से भी लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि पर निर्भर बिहार राज्य के सुदूर गांव में भी आज 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है और खनिज संपदा वाले झारखंड में बिजली के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि झरिया से बेहतर तो धनबाद शहर है, जहां डीवीसी के अलावा जेवीवीएनएल के दोनों ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. झरिया सिर्फ डीवीसी पर निर्भर है. प्रतीत हो रहा है की झरिया के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय प्रशाशन और विधायक से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है. यह भी पढ़ें : दुमका:">https://lagatar.in/dumka-used-to-talk-to-others-on-the-phone-so-killed-the-wife/">दुमका:
फोन पर दूसरे से बात करती थी इसलिए पत्नी को मार दिया [wpse_comments_template]
बिजली-पानी संकट झेल रहे झरिया वासियों का फूटा आक्रोश

Leave a Comment