Search

झरिया वासियों ने किशोरी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

धनबाद :  8 नवंबर को धनबाद झरिया स्थित बिहार बिल्डिंग के समीप 440 वोल्ट की तार की चपेट में आने से जिस किशोरी की मौत हुई थी, उसे झरिया वासियों ने 17 नवंबर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मृतका का नाम सानवी (14) है. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन झरिया मेन रोड स्थित देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप किया गया. इस दौरान लोगों ने हाथों मे मोमबत्ती लेकर जूलूस निकाला तथा बिजली विभाग को जमकर कोसा. बता दें कि 8 नवंबर को मृतका समेत पांच लोग तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे. सभी लोगों को आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई. इलाज के दौरान सानवी का दोनो हाथों को ऑपरेशन कर हटाना पडा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की खबर सुनकर झरिया में गम का माहौल है, यहां के बाशिंदे मायूस हैं. यह भी पढ़ें : गोमिया">https://lagatar.in/car-overturned-in-gomia-survivors-narrowly/">गोमिया

में सवारी गाड़ी पलटी, बाल बाल बचे लोग [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp