ग्राहकों को दुकान में खरीदारी करते पकड़ा
Dhanbad: झरिया में बाजार में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. दुकानदार चोरी छिपे अपनी दूकानें खोल रहे हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगाया है. यह दूसरा सप्ताह चल रहा है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी को बंद रखने का आदेश है. लेकिन झरिया में इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
जूते और कपड़े के दुकान खुले थे
बता दें कि झरिया बाजार में चोरी छिपे दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे हैं. इसे लेकर शुक्रवार को झरिया पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानदारों को ग्राहकों के साथ रंगे हाथ पकड़ा. झरिया गांधी रोड स्थित हाई फैशन के दुकानदार के साथ छापेमारी के दौरान पुलिस की बहस भी हुई. लेकिन पुलिस की सख्ती देख दुकानदार वहां से भाग खड़े हुए. फिलहाल पुलिस खुले दुकानों को बंद कराकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने में लगी है.

Leave a Comment