रिसेप्शन पार्टी में हुआ था विवाद
रविवार 19 दिसम्बर को झरिया थाना में मामले को दबाने के लिए पैरवीकारों की भीड़ लगी रही. पूरे मामले के बारे में कहा गया है कि झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला निवासी कोयला कारोबारी प्रदीप सिंह के बेटे की शादी हुई थी. शुक्रवार 17 दिसंबर की रात रिसेप्शन पार्टी थी. पार्टी में नाच-गान की पूरी व्यवस्था थी. समारोह में बैंक मोड़ से प्रशांत झा भी पंहुचा था, जबकि धनसार के मनईटांड़ से युवक अभिनव भी समारोह में था. नाच-गाने के बीच किसी बात पर दोनों में झड़प हो गई, जिसमें गोली चलने की भी बात कही जा रही है.मनईटांड़ के युवक ने की थी शिकायत
मनईटांड़ के युवक अभिनव कुमार साव ने बताया कि रात को झड़प के बाद प्रशांत ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी, जिससे भयभीत होकर वह धनसार थाना चले गए. वहां कहा गया कि यह झरिया थाना का मामला है, वहीं चले जाओ. चूंकि झरिया थाना जाने के लिए बस्ताकोला से होकर गुजरना होता तो भय के कारण 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दे दी.कार से मिली थी पुलिस को पिस्टल
इधर सूचना मिलने पर रात लगभग तीन बजे झरिया पुलिस प्रशांत झा को उसकी गाडी स्विफ्ट कार जेएच 10 एजेड 0925 से पकड़ा गया. गाड़ी की जांच की गई तो सीट के नीचे से पिस्टल भी जब्त की गई, जिसके बाद गाड़ी और आरोपी को थाना ले जाया गया.प्रशांत का आपराधिक इतिहास तो नहीं
झरिया पुलिस जांच कर रही है कि प्रशांत पर पहले से आपराधिक मामला है या नहीं. साथ ही मदन सिंह, उनके पुत्र और अभिनव साव से भी पूछ ताछ की गई. झरिया इंस्पेकर प्रमोद झा ने कहा कि प्रशांत पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया जाएगा. देखने वाली बात यह है कि अभिनव साव के आरोप के मुताबिक पिस्टल सटाकर धमकी भी दी गई थी तो क्या इस मामले में पुलिस कौन सी धारा लगाती है, या नहीं. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/8-cyber-accused-arrested-in-jamtara/">जामताड़ामें 8 साइबर आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment