Search

दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ने से झरिया की जलापूर्ति ठप, लाखों लोगों को नहीं मिला पानी

दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ने से झरिया की जलापूर्ति ठप, लाखों लोगों को नहीं मिला पानी
  • तेनुघाट डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से बढ़ा जलस्तर.
  • दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से बढ़ा संकट.
  • जल संयत्र में फंस गया है जलकुंभी.

Dhanbad : पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. दामोदर नदी समेत सभी नदियों में पानी भर गया है. नदियां उफान पर हैं. इसका असर पेयजल आपूर्ति पर पड़ रहा है. 

 

दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शुक्रवार को झरिया और आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई. झमाडा के जामाडोबा स्थित जल संयंत्र के कर्मियों ने बताया कि तेनुघाट डैम से छोड़े गए अतिरिक्त पानी और मूसलधार बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है. 

 

तेज बहाव के साथ बहकर आई जलकुंभी संयंत्र के फुटवॉल में फंस गई है. जलस्तर बढ़ने के कारण उसकी सफाई फिलहाल संभव नहीं हो पा रही है. कर्मियों के अनुसार जब तक नदी का जलस्तर सामान्य नहीं होता तब तक तकनीकी रूप से संयंत्र की मरम्मत और जलकुंभी की सफाई करना संभव नहीं है. इसी वजह से संयंत्र से जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है.

 

पानी सप्लाई यूनिट में झरिया सहित आसपास के कई क्षेत्रों की लाखों की आबादी शुक्रवार को जल संकट से जूझती रही. कर्मियों ने कहा कि जैसे ही जलस्तर कम होगा जलकुंभी की सफाई कर पानी की आपूर्ति शीघ्र बहाल कर दी जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp