Search

झारखंडः वाणिज्य कर विभाग के राजस्व वसूली में 16 प्रतिशत की गिरावट

Ranchi: वाणिज्यकर विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 17 जून तक की गयी वसूली में पिछले साल के मुकाबले 16.62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 16.46 प्रतिशत की वसूली की गयी है.
 
 
राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) के दौरान वाणिज्यकर विभाग से राजस्व के रूप में कुल 26,500 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है. वसूली के इस लक्ष्य में जीएसटी और नन-जीएसटी शामिल है. 
 
 
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विभाग ने 17 जून तक वार्षक लक्ष्य के मुकाबले 4362.07 करोड़ रुपये की वसूली की है. इस अवधि में विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 5231.81 करोड़ रुपये की वसूली की थी. यानी पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 16.62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.
 
 
विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 17 जून तक जीएसटी और आइजीएसटी के रूप में कुल 3565.23 करोड़ रुपये की वसूली की थी. हालांकि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान इस मद में 679.71 करोड़ रुपये की वसूली की है. यानी जीएसटी और आइजीएसटी के मद में हुई कुल वसूली मे चालू वित्तीय वर्ष के दौरान पिछले वर्ष के मुकाबले 26.23 प्रतिशत की गिरवाट दर्ज की गयी है.
 
 
विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सिर्फ नन-जीएसएट मद से वसूली में 3.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. नन-जीएटी में वैट, झारखंड प्रोफेशनल टैक्स (JPT) और झारखंड इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी (JED) शामिल है.
 
पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान जून महीने तक नन-जीएसटी के रूप में कुल 1666.58 करोड़ रुपये की वसूली हुई था. चालू वित्तीय वर्ष में जून तक नन-जीएसटी मद में 1732.13 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. यह पिछले साल के मुकाबले 65.55 करोड़ रुपये अधिक की वसूली हुई है.
 
 

 17 जून तक वसूली का तुलनात्मक ब्योरा(करोड़ में)

मद  2024  2025 उपलब्धि
GST 2308.75 1950.23 -15.43 %
IGST 1256.48 679.71 -45.90 %
CGST+IGST 3565.23 2629.94 -26.23%
VAT 1319.02 1398.74 +6.04%
JPT 14.85 14.77 -0.54%
JED 332.71 318.62 -4.32%
TOTAL 5231.81 4362.07 -16.62%
 
 
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp