Ranchi : झारखंड में बीते करीब साढ़े तीन साल में नशा कारोबार से जुड़े 1636 आरोपी गिरफ्तारी हुए हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी जनवरी 2022 से लेकर 31 मई 2024 के बीच हुई है. इस दौरान पूरे राज्य में नशे कारोबार को लेकर 1141 केस दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान पुलिस ने 9075 किलो गांजा, 62314 डोडा, 1304 किलो अफीम और 2.064 किलो ब्राउन शुगर भी बरामद किये हैं. इसके अलावा पुलिस ने 841 ग्राम हेरोइन भी जब्त किये हैं,
झारखंड के आठ जिलों के 24 थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक होता नशे का कारोबार :
- - हजारीबाग जिला : सदर, कटकमसांडी, चौपारण.
- - रांची जिला : नामकुम, लोअर बाजार, सुखदेवनगर.
- - खूंटी जिला : खूंटी, सायको, अड़की, मुरहू, मारंगदाहा.
- - चतरा जिला : सदर, कुंदा, लावालौंग, वशिष्ठनगर, राजपुर, प्रतापपुर, हंटरगंज, गिद्धौर.
- - लातेहार जिला : बालूमाथ.
- - जमशेदपुर जिला : मानगो, सीतारामडेरा.
- - सरायकेला जिला : आदित्यपुर.
- - गुमला जिला : गुमला.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment