करीब 5.5 लाख वोटर्स के पहचान पत्र में था ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, सिर्फ 50 हजार ने ही करवाया करेक्शन
आपको बता दें कि रांची जिला निर्वाचन आयोग के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 23,41,987 वोटर्स हैं. इनमें 5 लाख 40 हजार 307 वोटर्स के पास पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए वोटर्स को जोड़ने के साथ ही इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटो और न्यूनतम गुणवत्ता वाले फोटो को बदलना भी था. लेकिन लगभग 5 लाख 40 हजार वोटरों में से केवल 50,530 वोटरों ने करेक्शन के लिए आवेदन दिया. लगभग 5 लाख लोगों के पास अब भी पुरानी गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ के साथ ही वोटर कार्ड हैं. वहीं 67 हजार 296 नए वोटर मतदाता सूची में जुड़े. इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-indefinite-hunger-strike-of-patratu-displaced-committee-demand-for-compensation/">रामगढ़:पतरातू विस्थापित समिति का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, मुआवजे की मांग
सबसे अधिक आवेदन हटिया विधानसभा और सबसे कम तमाड़ से प्राप्त
कार्यक्रम के दौरान सबसे अधिक आवेदन हटिया विधानसभा क्षेत्र से मिले. हटिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 33 हजार 401 आवेदन प्राप्त हुए. इसके बाद कांके विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 हजार 192, रांची से 21 हजार 128 आवेदन, मांडर से 20 हजार 565 खिजरी से 20104, सिल्ली से 16371 और सबसे कम आवेदन तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से 12,712 आवेदन प्राप्त किये गये.जानिए कार्यक्रम के तहत कितने वोटर्स ने किस फॉर्म के तहत दिया आवेदन
इस कार्यक्रम में नए वोटर्स को जोड़ने के साथ ही कार्ड डिलिट करवाने, सुधार करवाने के लिए आवेदन लिए जा रहे थे. फॉर्म 6 नए वोटर्स को जोड़ने के लिए हैं. फॉर्म 6 ए एनआरआई के लिए है. कार्ड डिलिट करवाने के लिए फॉर्म 7, फॉर्म 8 किसी तरह के सुधार कार्य और फॉर्म 8 ए एक ही विधानसभा में पता बदलवाने के लिए है. 2021 पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रांची के 7 विधानसभा से विभिन्न फॉर्म के लिए आवेदन आये - फॉर्म 6 (नए वोटर्स) - 67,296 फॉर्म 6 ए (एनआरआई)- 00 फॉर्म 7 (डिलिट करवाने के लिए) - 26,973 फॉर्म 8 (सुधार कार्य)- 50,530 फॉर्म 8 ए (पता बदलने के लिए)- 1674 इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-22-december-dimple-yadav-corona-positive-sita-soren-protested/">शामकी न्यूज डायरी।22 दिसंबर। डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव।सीता सोरेन ने दिया धरना। जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक पास। बिल गेट्स ने दी चेतावनी।बिहार के अलावा कई वीडियो। [wpse_comments_template]
Leave a Comment