Search

झारखंड : अभिषद समिति की बैठक में 28 में से 27 प्रस्तावों को मंजूरी

Ranchi :  झारखंड में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को अभिषद समिति की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में प्रोन्नति, नई नियुक्ति, स्थायीकरण, अनुशंसा अनुमोदन और अवकाश से जुड़े कुल 28 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. जबकि एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. बैठक में 5 मई को लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई.    

इस बैठक में 5 मई को लिए गए फैसलों की भी समीक्षा की गई. समिति ने सभी स्वीकृत प्रस्तावों को औपचारिक मंजूरी देकर संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है. अभिषद समिति का फैसला लंबे समय से प्रोन्नति और स्थायीत्व का इंतजार कर रहे शिक्षकों और अधिकारियों के लिए यह बड़ी राहत है. 

 

इन शिक्षकों की प्रोन्नति को मिली स्वीकृति

डॉ. राम लाल साहू (बीएन जलान कॉलेज, सिसई भूगोल विभाग), डॉ. आदित्य विक्रम देव (अर्थशास्त्र), मो. हसन अहमद खान (इतिहास) और डॉ. सत्यव्रतानंद तिवारी को 10 साल की सेवा पूरी करने पर पदोन्नति मिली. है. 

इसके अलावा डॉ. प्रमोद कुमार भगत, डॉ. सुनीता प्रभा महतो, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. रीतास कुमार शुक्ला, डॉ. दीपिका कुमारी, डॉ. अमीन हुसैन, डॉ. लोहारा महतो सहित अन्य शिक्षकों की प्रोन्नति की सिफारिश भी मंजूर हुई।

 

इनके अवकाश को समिति ने दी मंजूरी

डॉ. आर.आर. शर्मा (मारवाड़ी कॉलेज, रांची) को 3 साल का "लीन" (छुट्टी) अवकाश मिला.

डॉ. हेमेश भगत (दर्शन शास्त्र विभाग) को 6 महीने का लीन अवकाश दिया गया।

 

नियुक्ति और स्थायीकरण

डॉ. बशंत कुमार झा का रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर अस्थायी नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

डॉ. फातो रोशन बा और डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी मिली.

डॉ. नवीन कुमार और मुर्शी डोली बाड़ा को स्थायी रूप से प्रयोगशाला टेक्नीशियन और प्रभारी बनाया गया.


विशेष पदस्थापन और ट्रांसफर से जुड़े निर्णय

डॉ. अगाथा सिलाविया खलखो को प्रोन्नति के बाद उपाचार्य (डीन) नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

डॉ. अभिमा होरो को झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का सदस्य नियुक्त करने के लिए 2 साल का अवकाश दिया गया. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp