पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 109, आठ डेंगू पॉजिटिव
Ranchi: राज्य में डेंगू-चिकनगुनिया की दस्तक से लोग सकते में हैं. विभिन्न जिले में डेंगू और चिकनगुनिया पांव पसार रहा है. सोमवार को राज्य भर में डेंगू के 302 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें 294 लोगों ने अपना जांच करवाया है. जिसमें 30 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 109 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें 8 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि दुमका में 21 संदिग्ध मरीज मिले हैं. सभी मरीजों ने डेंगू जांच के लिए अपना सैंपल दिया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं रांची में 95 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें 11 में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि सरायकेला में 20 और साहिबगंज में 12 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं. रामगढ़ में डेंगू के 5 संदिग्ध मरीज मिले हैं. जांच के बाद सभी में डेंगू की पुष्टि हुई है. हजारीबाग में 13, दुमका में 21, देवघर में 7, धनबाद में 12, गढ़वा में 3, कोडरमा में 2, पलामू में 2 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं. इसे पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/hc-rejects-petition-filed-against-setting-time-limit-for-rims-tutors/">रिम्सट्यूटर की समय सीमा निर्धारित करने के खिलाफ दायर याचिका HC ने की खारिज
रांची में मिले चिकनगुनिया के 20 मरीज
वहीं राज्य भर में चिकनगुनिया के 240 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें 140 मरीज ने अपना जांच करवाया. जिसमें 20 मरीज चिकनगुनिया पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें रांची में 95 मरीज चिकनगुनिया के संदिग्ध हैं. सभी की जांच कराए जाने के बाद 20 मरीजों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-11-sept-2023-jharkhand-news-updates/">शामकी न्यूज डायरी।।11 SEPT।।दिल्ली में शिबू सोरेन की बिगड़ी तबीयत।।झारखंडः बढ़ी हत्या की घटनाएं।।सचिवालय घेरने निकले तेजस्विनी कर्मियों को रोका।।बिहारःअडाणी ग्रुप लगाएगा दो सीमेंट प्लांट।।तमिलनाडुः सड़क हादसे में 7 की मौत।।समेत कई अहम खबरें।।
Leave a Comment