Search

झारखंड : साढ़े तीन साल में मारे गये 38 नक्सली, 1381 गिरफ्तार, 78 ने किया सरेंडर

1381 नक्सली हुए गिरफ्तार, 78 ने किया सरेंडर Saurav Singh  Ranchi :   झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. राज्य के अलग-अलग जिलों में बीते साढ़े तीन साल (जनवरी 2021 से 17 जून 2024) के दौरान 38 नक्सली मारे गये हैं. मारे गये नक्सलियों में भाकपा माओवादी, पीएलएफआई, जेजेएमपी और टीपीसी संगठन के नक्सली शामिल हैं. जो नक्सली मारे गये, उनमें 12 ऐसे नक्सली शामिल थे, जो सैक मेंबर, रीजनल कमेटी मेंबर, जोनल कमेटी मेंबर, सब जोनल कमेटी और एरिया कमांडर थे.

1381 नक्सली हुए गिरफ्तार, 78 ने किया सरेंडर

बीते साढ़े तीन साल में राज्य के अलग-अलग जिलों में 1381 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा 78 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. गिरफ्तार हुए 1381 नक्सलियों में पोलित ब्यूरो, सेंट्रल कमेटी मेंबर, सैक मेंबर, रीजनल कमेटी मेंबर, जोनल कमेटी मेंबर, सब जोनल कमेटी मेंबर और एरिया कमांडर रैंक के 103 नक्सली शामिल हैं. वहीं आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 43 नक्सली सैक, रीजनल कमेटी मेंबर, जोनल कमेटी मेंबर, सब जोनल कमेटी और एरिया कमांडर रैंक के थे.

पुलिस से लूटे 124 हथियार बरामद

सुरक्षाबलों ने 600 हथियार बरामद किये, जिनमें 124 हथियार पुलिस से लूटे हुए थे. साथ ही 1772 आईईडी और लेवी के 1.51 करोड़ भी पुलिस ने बरामद किये. बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में केंद्रीय बल की कुल 22 बटालियन लगी है, जिनमें सीआरपीएफ के 18, एसएसबी के दो और कोबरा की दो बटालियन शामिल है.

झारखंड के पांच जिले माओवाद प्रभावित

केंद्रीय गृह मंत्रालय की समीक्षा के बाद देश के नौ राज्यों के 38 जिलों में अब सिर्फ माओवाद प्रभाव होने की बात सामने आयी है. इनमें झारखंड के पांच जिले भी शामिल हैं. केंद्र सरकार ने माओवाद प्रभाव के आधार पर एलडब्लूई (लेफ्ट विंग एक्सट्रीम) जिलों को तीन श्रेणियां में बांटा है. पहली श्रेणी में नक्सल प्रभाव वाले जिलों को रखा गया है. दूसरी श्रेणी में उन जिलों को रखा गया है, जो अति माओवाद प्रभावित हैं. तीसरी श्रेणी उन जिलों की है, जहां माओवाद का प्रभाव कम हो गया है, लेकिन अब भी वहां नजर रखने की जरुरत है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, लातेहार और लोहरदगा माओवाद प्रभावित जिले हैं.

हाल के महीने में मारे गये नक्सली

  • 17 जून 2024 : चाईबासा के गुवा थाना क्षेत्र के लापुंगा में चार नक्सली मारे गये
  • 23 मई 2024 :  खूंटी-चाईबासा बॉर्डर पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.
  • 03 अप्रैल 2023 : चतरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सली को मार गिराया था.
  • 01 जून 2023 : पुलिस के साथ मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली राजेश उरांव मारा गया था.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp