Search

UAE से 5000 ऑक्सीजन सिलेंडर आएगा झारखंड, राज्य के अस्पतालों को सौंपेगी सरकार

  • सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, जल्द मिलेगा 3000 सिलेंडर, वहीं 2000 का आयात अगले एक सप्ताह में

Ranchi : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में झारखंड एक ऐसा राज्य साबित हुआ है, जो अपनी आवश्यकता के साथ अन्य राज्यों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति करा रहा है. इस कारण राज्य सरकार कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार पर काबू पाने में काफी हद तक सफल हो रही है. भविष्य में भी ऑक्सीजन की कमी झारखंड को नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर ऑक्सीजन सिलेंडर का आयात टाटा स्टील द्वारा सीएसआर फंड के तहत किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह पहल राज्य में संक्रमण के संकट से निपटने के प्रयासों में सहायक होगा. अभी 3000 सिलेंडर मंगाया जा रहा है, जो कुछ दिनों में आ जाएगा. वहीं अगले एक सप्ताह में और 2000 सिलेंडर UAE से आ जाएंगे. उसके बाद सभी 5000 सिलेंडरों को जरूरतमंदों के उपयोग के लिए राज्य के विभिन्न हॉस्पिटलों को सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें - तबादला">https://lagatar.in/even-after-being-transferred-how-did-joint-secretary-abhishek-srivastava-remain-in-land-revenue-department/76158/">तबादला

होने के बाद भी आखिर कैसे संयुक्त सचिव अभिषेक श्रीवास्तव भू-राजस्व विभाग में ही हैं जमे

कोरोना से जंग के लिए बोकारो डीपीएस ने सौंपा 1000 पल्स ऑक्सीमीटर

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए विभिन्न संगठन, संस्थान और राज्यवासी लगातार सामने आ रहे हैं. इस सिलसिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को डीपीएस, बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थियों ने 1000 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने डीपीएस बोकारो के पूर्व विद्यार्थियों को इस सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/UAE-oxygen11.jpg"

alt="" class="wp-image-76326"/>
सीएम हेमंत सोरेन को 1000 पल्स ऑक्सीमीटर सौंपते डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थी और वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे.

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है और इसमें आपका सहयोग खास मायने रखता है. इस मौके पर डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थी और वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे प्रमुख रूप से मौजूद थे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को सहयोग के तौर पर पल्स ऑक्सीमीटर देने में इस बैच के विद्यार्थी रहे सुभाष दुबे, एकता, मंजुला और संदीप का अहम योगदान है .

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp