Nitesh Ojha Ranchi : झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 जुलाई को होगी. बैठक शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग ने जानकारी दी है. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति मिलने की चर्चा है. इसके अलावा कैबिनेट में कुछ विधेयक को भी मंजूरी मिल सकती है. सहमति मिले विधेयक को विधानसभा के मानसून सत्र में रखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में ‘झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक’ प्रस्ताव आ सकता है. बता दें कि यह विधेयक बजट सत्र – 2022 में पारित हुआ था. बाद में राज्यपाल रमेश बैस ने यह कह कर लौटा दिया था कि विधेयक में हिंदी और अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता है. इसे दोबारा सदन से पारित किया जाना है.
प्रस्ताव पर प्रशासी पदवर्ग समिति की स्वीकृति मिल चुकी है
कैबिनेट में शिक्षा विभाग अंतर्गत 50,000 सहायक आचार्य की नियुक्ति को लेकर भी प्रस्ताव आने की चर्चा है. बता दें कि बीते दिनों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया गया था कि सहायक आचार्य के लगभग 50,000 पदों के सृजन के प्रस्ताव पर प्रशासी पदवर्ग समिति की स्वीकृति मिल गई है. अब इस पर कैबिनेट की स्वीकृति ली जानी है.
इसे भी पढ़ें - जेबीवीएनएल">https://lagatar.in/jbvnls-new-initiative-kyc-will-be-done-for-all-52-lakh-consumers-of-the-state/">जेबीवीएनएल
की नयी पहल : राज्य के सभी 52 लाख कंज्यूमरों का होगा केवाइसी [wpse_comments_template]
Leave a Comment