Search

झारखंड : वर्ष 2023 में दो नहीं एक ही टर्म में होगी 8वीं, 9वीं, 11वीं, मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

  • दिया निर्देश - मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ओएमआर और उत्तर पुस्तिका दोनों के माध्यम से ली जाए 
Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री जगन्नाथ महतो ने आदेश जारी किया है कि 2023 में राज्य में कक्षा 8वीं, 9वीं, 11वीं, मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक ही टर्म में ली जाएंगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिका दोनों माध्यम से होगी. वहीं, 8वीं, 9वीं, 11वीं की परीक्षा केवल ओएमआर शीट के माध्यम से ही आयोजित होगी. शिक्षा मंत्री ने यह आदेश गुरुवार देर शाम जारी किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/13rc_m_231_13102022_111.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

जैक ने 2021 में निर्णय लिया था

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 2021 में निर्णय लिया था कि राज्य में आठवीं से 12वीं तक की परीक्षाएं सीबीएसई की तर्ज पर 2 टर्म में ली जाएगी. लेकिन 2021 में यह परीक्षा नहीं हो पाई थी. दोनों टर्म की परीक्षाएं 2022 में एक साथ ली गई. आठवीं से 12वीं तक की परीक्षा दो टर्म में लेने का फैसला इस दावे के साथ हुआ था कि इससे परीक्षार्थियों पर सिलेबस का बोझ बहुत कम होगा. एक टर्म में बच्चे कम सिलेबस में आसानी से परीक्षा दे पाएंगे. इसे भी पढ़ें –रांची">https://lagatar.in/second-day-of-aapki-sarkar-aapke-dwar-program-in-ranchi-on-spot-disposal-of-4757-applications-in-camps/">रांची

में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा दिन : शिविरों में 4757 आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा

सीबीएसई ने 2 टर्म में परीक्षा लेने के मॉडल को वापस ले लिया था

बता दें कि सीबीएसई ने 2 टर्म में परीक्षा नहीं लेने का फैसला इसलिए किया था, क्योंकि 2020 में कोरोना की वजह से परीक्षा सही तरीके से नहीं हो पाई थी. बाद में जब कोरोना की स्थिति पर काबू पाई गई, तब सीबीएसई ने 2 टर्म में परीक्षा लेने के मॉडल को वापस ले लिया था. इसी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने आज यह आदेश जारी किया है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-13-dengue-patients-admitted-in-rims-all-have-low-platelets/">रांची

: रिम्स में डेंगू के 13 मरीज भर्ती, सभी के प्लेटलेट्स कम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp