Ranchi : धनबाद और गिरिडीह जिला बार एसोसिएशन के विशेष आग्रह पर झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अपनी टीम के साथ दोनों बार एसोसिएशन का दौरा किया. वहीं अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार और सरकारी अधिवक्ता मनोज कुमार और अधिवक्ता मो शहाबुद्दीन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिवक्ता कल्याण कोष के महत्व और इससे मिलने वाले लाभों की जानकारी अधिवक्ताओं तक पहुंचानी थी. बड़ी संख्या में अधिवक्ता कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने अधिवक्ता कल्याण कोष से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की.
कार्यक्रम को पूरी तरह से गैर-राजनीतिक बताया गया
झारखंड अधिवक्ता कल्याण कोष ट्रस्टी कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है और इसे केवल सदस्यों के हित और कल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. कुछ लोग इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं, जो अनुचित है. झारखंड अधिवक्ता कल्याण कोष का मुख्य उद्देश्य राज्य के अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए एक कोष का निर्माण करना है, जिससे मृत्यु, स्थाई अपंगता, सेवानिवृत्ति, बीमारी आदि जैसे परिस्थितियों में उन्हें वित्तीय सहायता मिल सके. ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष के रूप में राज्य के महाधिवक्ता इन योजनाओं का संचालन और मार्गदर्शन करते हैं.
महाधिवक्ता ने अधिवक्ताओं के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की
धनबाद और गिरिडीह बार एसोसिएशन के कई सदस्य इस कोष में शामिल नहीं हैं और कुछ सदस्य होने के बावजूद इसके लाभों से अनजान हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिवक्ताओं को कोष की सदस्यता के लाभों और इसके अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया. महाधिवक्ता ने अधिवक्ताओं के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए, उनके अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने का आश्वासन दिया.