alt="" width="1040" height="520" /> सम्मेलन सह सम्मान समारोह में मौजूद लोग[/caption]
स्थापना दिवस पर आंदोलनकर्मियों को सम्मानित करने की मांग
सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जिन आंदोलनकारियों को चिन्हित किया गया है, उन्हें राज्य स्थापना दिवस पर सरकार सम्मानित करे. साथ ही सरकार से मांग कि गई की पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की जाये. कम से कम प्रति माह ₹20,000 का भुगतान किया जाये. सरकार पेंशन देने के लिए जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करे. सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए मोर्चा के मुमताज़ खान ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग में 5% आरक्षण का निर्णय जो सरकार ने लिया है, उसे निर्देश देकर जल्द लागू किया जाये. आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि कैबिनेट संशोधन करे कि जो भी आंदोलन के क्रम में मृत हुए हैं, किसी भी प्रकार से उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए. मोर्चा ने निर्मल महतो, अशरफ खान, सुदर्शन भगत को शहीद का दर्जा देने की मांग की.सम्मेलन में इनकी रही उपस्थिति
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से मुमताज़ खान, विमल कश्यप, सफीक आलम, रामचरण विश्वकर्मा मोइन अंसारी, लखपति साहू समेत कई आंदोलनकारी मौजूद थे.इसे भी पढ़ें- खरसावां">https://lagatar.in/the-students-of-biju-patnaik-college-of-hotel-management-took-information-about-the-language-culture-of-kharsawan/">खरसावां
की भाषा, संस्कृति की बीजू पटनायक कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने ली जानकारी
Leave a Comment