Ranchi : झारखंड के आगामी अबुआ बजट के लिए आयोजित बजट-पूर्व गोष्ठी में प्राप्त सुझावों में से 30 लोगों के सुझावों का चयन किया गया है. इनमें हिमांशु कुमार के सुझाव भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में आमंत्रित हिमांशु कुमार ने आगामी बजट को लेकर सुझाव देते हुए कहा कि नए निर्माण कार्यों को न्यूनतम रखते हुए पहले से निर्मित भवनों के उपयोग पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि राज्य के कई डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई भवन वर्षों से बनकर तैयार हैं, लेकिन वहां शैक्षणिक गतिविधियां शुरू नहीं हो पाई हैं.
हिमांशु कुमार के सुझाव
. पहले से निर्मित भवनों का उपयोग बढ़ाया जाए. इनमें अनगड़ा व लातेहार में डिग्री कॉलेज, खूंटी, हजारीबाग, जामताड़ा, गोड्डा, पलामू, चतरा, बगोदर, लोहरदगा व बसिया में पॉलिटेक्निक भवन शामिल हैं.
. सिल्ली की राढ़ू जलाशय योजना व गांडेय में सिंचाई के लिए पाइपलाइन योजना को बजट में शामिल किया जाए.
. प्रदूषण नियंत्रण के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए जाएं.
. पर्यटन क्षेत्र पर जोर देते हुए राज्य के पर्यटन स्थलों में पीपीपी मॉडल के तहत निवेशकों को आकर्षित किया जाए.
. राज्य में बने स्टेडियमों और खेल संरचनाओं का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए.
. जोन्हा व हुंडरू वॉटरफॉल में ग्लास ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव.
. अन्य पर्यटन स्थलों पर पीपीपी मोड में होटल व रिसॉर्ट विकसित कर राज्य के राजस्व में वृद्धि की संभावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment