Adityapur : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के चावला मोड़ पर 29 वर्ष पूर्व मजदूर नेता व झारखंड आंदोलनकारी लाल मोहन सरदार उर्फ नाड़हू सरदार की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. तब से लेकर अब तक सांसद विद्युत वरण महतो उनकी पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं. वे इस अवसर पर सैकड़ों गरीबों के बीच धोती, साड़ी और कंबल वितरण करते हैं. उन्होंने बताया कि उस समय वे भी झारखंड आंदोलनकारी थे और झुमुमो से जुड़े हुए थे. इसलिए अपराधी उन्हें मारने आए थे, लेकिन संयोग से उस समय वे नहीं मिले तो लाल मोहन की हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव
तब से सांसद ही उनके परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. अब उनके परिजनों में कोई नहीं बचा लेकिन लाल मोहन की चावला मोड़ पर प्रतिमा स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि जरूर देते हैं. सांसद ने कहा कि आज संसद की कार्यवाही छोड़ कर वही रस्म निभाने आए हैं. सांसद 2 घंटे के बाद पुनः दिल्ली रवाना हो गए. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में झारखंड आंदोलनकारी रुद्रो महतो, गौतम महतो, समीर महतो, राम सिंह महतो, गोपाल महतो, विनोद महतो, दिलीप महतो, सत्यानंद महतो, आनंद महतो आदि मौजूद थे.