Search

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई रवाना, झारखंड में पत्रकार रह चुके फिल्म निर्माता अविनाश दास पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Mumbai : फिल्म निर्माता अविनाश दास गिरफ्तार हो सकते हैं. उन पर सोशल मीडिया पर विवादित तस्वीरें पोस्ट करने का आरोप है. खबर है कि गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच जल्द ही अविनाश दास को गिरफ्तार कर लेगी. जानकारी के अनुसार अविनाश दास की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम महाराष्ट्र के मुंबई के लिए रवाना हो गयी है. अविनाश दास का झारखंड से भी नाता रहा है. वह यहां पत्रकारिता कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें- एलन">https://lagatar.in/elon-musk-cancels-twitter-deal-will-pay-a-1-billion-penalty-to-the-company/">एलन

मस्क ने ट्विटर डील किया कैंसिल, कंपनी को देंगे 1 बिलियन डॉलर पेनाल्टी

अविनाश पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का भी केस दर्ज है

जान लें कि फिल्म निर्माता अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. अविनाश दास के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है. इसके अलावा अविनाश पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का भी केस दर्ज है. इसे भी पढ़ें-  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-09-july-cloud-burst-near-amarnath-cave-destruction-raid-on-the-premises-of-pankaj-mishra-troubled-nishikant-promotion-of-38-dsp-in-jharkhand-what-did-babulal-marandi-say-on/">सुबह

की न्यूज डायरी।। 09 जुलाई।। अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, तबाही।। छापेमारी पंकज मिश्रा के ठिकानों पर, परेशान निशिकांत।। झारखंड में 38 डीएसपी का प्रमोशन।। बालू लूट पर क्या बोले बाबूलाल मरांडी।।  खिलाड़ी सुप्रीति कच्छप का सम्मान, मिले 1.55 लाख।। राजधानी में शर्मसार करने वाली घटना।। समेत कई खबरें और वीडियो।।

सेशन कोर्ट व  गुजरात हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली

हालांकि इस मामले में अविनाश दास ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. वहां राहत नहीं मिलने पर अविनाश ने गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया था. गुजरात हाईकोर्ट से भी अविनाश दास को निराशा हाथ लगी. हाईकोर्ट में अविनाश दास की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच रेस हो गयी है. बता दें कि अविनाश दास के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद में 14 मई को मामला दर्ज हुआ था. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अविनाश दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 और आईटी एक्ट की धारा 67 के साथ ही राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान से जुड़ी धारा के तहत मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अविनाश दास पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp