Search

मंकी पॉक्स पर झारखंड अलर्ट: NHM अभियान निदेशक ने दिया निगरानी बढ़ाने का निर्देश

Ranchi : यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में मंकी पॉक्स के मामले सामने आने के बाद झारखंड में भी ऐतिहात बरतने का निर्देश जारी किया गया है. एनएचएम के अभियान निदेशक आदित्य आनंद ने राज्य के सभी जिले के सिविल सर्जन को एडवाइजरी जारी कर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर और आईडीएसपी को भी मंकी पॉक्स को लेकर निगरानी बढ़ाने की हिदायत दी है. इसे भी पढ़ें -नेपाल">https://lagatar.in/nepal-tara-air-passenger-plane-missing-22-people-including-four-indians-crew-members-were-on-board/">नेपाल

: तारा एयर का यात्री विमान लापता, चार भारतीय, क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे

मंकी पॉक्स प्रभावित देशों से आने वाले लोग पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत

अभियान निदेशक के द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी में यह उल्लेख किया गया है कि वैसे लोग जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर लौटे हैं और उनके शरीर पर दाने हैं, बुखार और चकता दिखे तो उनपर विशेष निगरानी रखें. साथ ही वैसे संदिग्धों के सैंपल को आईसीएमआर एनआईबी के बीएसएल-4 लैब पुणे में जांच के लिए भेजें.

अलग रखकर संदिग्धों का करें इलाज

अभियान निदेशक ने यह निर्देश दिया है कि जिन्होंने पिछले 21 दिनों में किसी ऐसे देश की यात्रा की और जहां हाल ही में मंकी पॉक्स की पुष्टि हुई, हो या लक्षण हो, ऐसे लोगों को तब तक अलग रखा जाए, जब तक कि त्वचा की एक नई परत न बन जाए. ऐसे सभी रोगियों की सूचना जिला निगरानी अधिकारी को दें. इसे भी पढ़ें – AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM

चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp