
झारखंड : चार यूनिवर्सिटी में वीसी पद के लिए आवेदन आमंत्रित

Ranchi : राजभवन सचिवालय, झारखंड ने राज्य के चार प्रमुख यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर (वीसी) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इन यूनिवर्सिटी में वीसी के पद के लिए आवेदन वीसी के पद के लिए रांची यूनिवर्सिटी, वीमेंस यूनिवर्सिटी (जमशेदपुर), डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) और झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में नियुक्ति की जानी है. योग्यता और आवेदन प्रक्रिया वीसी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एकेडमिक और प्रशासनिक रूप से योग्य होना आवश्यक है. आवेदन करने के लिए निर्धारित वेबसाइट या चांसलर पोर्टल की मदद ली जा सकती है.