Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रेफरल स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 207 एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस की खरीद को मंजूरी दे दी है. इस योजना पर कुल 1 अरब 3 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
अजय कुमार सिंह ने बताया कि है कि प्रत्येक एम्बुलेंस की अनुमानित लागत 50 लाख रुपये होगी. एम्बुलेंसों की खरीद झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट प्रोक्यूरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (JMHIDPL) द्वारा झारखंड प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज मैनुअल 2024 के तहत न्यूनतम निविदा प्रणाली से की जाएगी.
वर्तमान में राज्य में कुल 440 एम्बुलेंस 108 आपातकालीन सेवा के तहत संचालित हो रही हैं. इनमें से 207 एम्बुलेंस आठ वर्ष से अधिक पुरानी हैं और 1.5 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है. इन जर्जर एम्बुलेंसों को नियमानुसार रद्दी घोषित कर नीलामी के माध्यम से विक्रय किया जाएगा. नीलामी से प्राप्त राशि को सरकारी राजकोष में जमा किया जाएगा.
नई एम्बुलेंसों का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) झारखंड द्वारा 108 इमरजेंसी मेडिकल एम्बुलेंस सर्विसेज के अंतर्गत किया जाएगा. संचालन पर होने वाला खर्च भारत सरकार से प्राप्त Supplementary PIP फंड से वहन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर राज्य योजना बजट से भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment