Search

झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ,  22 जून को समापन

 Ranchi  :  झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का  उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि जैप डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल ने किया. उद्घाटन के मौके पर सभी वाहिनियों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया.  टीम कैप्टन के द्वारा शपथ दिलायी गयी.  सभी ने शपथ ली कि नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में सच्ची भावना से भाग लेंगे और अपनी संस्था के यश और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे, https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/jap-999-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस अवसर पर  जैप के पदाधिकारियों व  कर्मचारियों  के बच्चों ने झारखंडी गीत  सहित देशभक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति दी. उद्घाटन फुटबॉल मैच  एसआईआरबी-2 खूंटी एवं आईआरबी-1 जामताडा के बीच खेला गया , जिसमें आईआरबी-1 जामताडा ने 2-0 से जीत हासिल की. उद्घाटन समारोह में कमांडेंट जैप 1 अजीत पीटर डुंगडुंग, पियूष पांडेय कमांडेंट जैप 10, मुकेश कुमार कमांडेंट जैप 4 बोकारो, आनन्द प्रकाश कमांडेंट जैप 6 जमशेदपुर, विजय आशीष कुजूर कमांडेंट आईआरबी-2 मुसाबानी, एमेल्डा एक्का एसआईआरबी 2 खूंटी, अविनाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक जैप 2 टाटीसिलवे समेत सभी वाहिनियों के टीम प्रबंधक, टीम मैनजर, पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के परिजन उपस्थित थे.

जैप क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता 18 से 22 जून तक चलेगी

18 से 22 जून तक जैप क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में जैप, आईआरबी, एसएसआरबी, एसआईएसएफ के लगभग 1500 पुलिस कर्मी (खिलाड़ी), लगभग 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.  पुरुष एवं महिलाओं के लिए  फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैंडमिंटन, टेबल टेनिस समेत 26 खेल स्पर्धाओं काआयोजन किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन जैप1, 2, 10 एवं मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार में किया जा रहा है,   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp