ध्यानाकर्षण की सूचना देते समय फाड़ी थी प्रोसिडिंग पेपर
इससे पहले 12.07 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने जेपेसी के मुद्दे पर वेल में धरना दिया और नारेबाजी की. वहीं विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षण की सूचना देते समय आवेश में आकर बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के अंदर प्रोसिडिंग पेपर फाड़ दिया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. विधायक प्रदीप यादव ने सदन में कहा कि बीजेपी के विधायक गलत परंपरा की शुरूआत कर रहे हैं. इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसपर स्पीकर ने कहा कि इन पर जरूर कड़ी कार्रवाई होगी. इसी दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायक दोनों वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद स्पीकर ने सदन को दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी.वेल में दिया बीजेपी ने धरना
इससे पहले सदन की कार्यवाही 12:07 बजे से दोबारा शुरू हुई तो जेपीएसी के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. 7वीं-10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर लगातार बीजेपी विधायक अड़े रहे. बीजेपी के सभी विधायकों ने वेल के फर्श पर धरना दिया. साथ ही सभी BJP के विधायक जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने का नारा लगा रहे थे. बीजेपी विधायक सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कह रहे थे कि JPSC में धांधलीबाजी नहीं चलेगी. इसे भी पढ़ें - 7th-10th">https://lagatar.in/7th-10th-jpsc-candidates-performed-the-last-rites-of-jpsc-protesting-in-front-of-raj-bhavan/">7th-10thJPSC : अभ्यर्थियों ने निकाली JPSC की शव यात्रा,राजभवन के सामने दे रहे धरना
Leave a Comment