Search

झारखंड विधानसभा : आलमगीर ने मनीष जायसवाल पर कार्रवाई की मांग की, स्पीकर ने जायसवाल को किया निलंबित

Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने  प्रोसिडिंग पेपर फाड़ दिया. जिसपर सत्ता पक्षा कार्रवाई की मांग पर अड़ा था. सदन की कार्यवाही 2.07 बजे शुरू होते की संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विधायक मनीष जायसवाल पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि सदन की कार्रवाई को बाधित करना सही नहीं है. स्पीकर ने  मनीष जायसवाल को सत्र के बाकी दिन की कार्यवाही में भाग लेने से निलंबित कर दिया.  

ध्यानाकर्षण की सूचना देते समय फाड़ी थी प्रोसिडिंग पेपर

इससे पहले 12.07 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने जेपेसी के मुद्दे पर वेल में धरना दिया और नारेबाजी की. वहीं विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षण की सूचना देते समय आवेश में आकर बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के अंदर प्रोसिडिंग पेपर फाड़ दिया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. विधायक प्रदीप यादव ने सदन में कहा कि बीजेपी के विधायक गलत परंपरा की शुरूआत कर रहे हैं. इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसपर स्पीकर ने कहा कि इन पर जरूर कड़ी कार्रवाई होगी. इसी दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायक दोनों वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद स्पीकर ने सदन को दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी.

वेल में दिया बीजेपी ने धरना

इससे पहले सदन की कार्यवाही 12:07 बजे से दोबारा शुरू हुई तो जेपीएसी के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. 7वीं-10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर लगातार बीजेपी विधायक अड़े रहे. बीजेपी के सभी विधायकों ने वेल के फर्श पर धरना दिया. साथ ही सभी BJP के विधायक जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने का नारा लगा रहे थे. बीजेपी विधायक सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कह रहे थे कि JPSC में धांधलीबाजी नहीं चलेगी. इसे भी पढ़ें - 7th-10th">https://lagatar.in/7th-10th-jpsc-candidates-performed-the-last-rites-of-jpsc-protesting-in-front-of-raj-bhavan/">7th-10th

JPSC : अभ्यर्थियों ने निकाली JPSC की शव यात्रा,राजभवन के सामने दे रहे धरना
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp