Search

झारखंड विधानसभा : BJP विधायकों ने सदन में फाड़ा प्रोसिडिंग पेपर, जायसवाल हुए सदन से मार्शल आउट

Ranchi : शीतकालीन सत्र के चौथे दिन ध्यानाकर्षण की सूचना देते समय आवेश में आकर बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के अंदर प्रोसिडिंग पेपर फाड़ दिया. जिसके बाद सत्ता पक्ष ने कार्रवाई की मांग की. स्पीकर ने स्पीकर ने मनीष जायसवाल को सत्र के बाकी दिन की कार्यवाही में भाग लेने से निलंबित कर दिया. मनीष जायसवाल के सदन से निलंबन के बाद बीजेपी के सभी विधायक विरोध करने लगे. सभी बीजेपी विधायक सदन के अंदर प्रोसिडिंग पेपर फाड़ने लगे. साथ ही भाजपा के सारे विधायक नारेबाजी करने लगे कि मनीष जायसवाल के निलंबन को स्पीकर वापस लें. वहीं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा के सभी विधायकों पर कार्रवाई  की मांग की. मनीष जायसवाल स्पीकर के आदेश के बाद भी सदन से बाहर नहीं गए तो स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि विधायक को मार्शल आउट करें. सभी मार्शल ने विधायक को सदन से बाहर करने लगे तो इस दौरान मनीष जायसवाल और मार्शल के बीच नोकझोंक भी हुई. मनीष जायसवाल को सदन से निलंबित किये जाने पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने स्पीकर से कहा कि सदन की शुरूआत होते ही संसदीय कार्य मंत्री ने हमारे विधायक को निलंबित करने की मांग की. इस पर आपने हमारे विधायक को निलंबित कर दिया. https://www.youtube.com/watch?v=vGpbagUXKDU

इसे भी पढ़ें - विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-parties-march-to-demand-the-resignation-of-minister-of-state-for-home-ajay-mishra-teni/">विपक्षी

दलों का गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च  

कांग्रेस ने किया स्पीकर के आदेश का स्वागत

इसी बीच बीजेपी के विरोध को देखते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजेश कश्यप वेल के पास आकर बीजेपी का विरोध जताने लगे. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल को स्पीकर द्वारा निलंबित करने की मांग का स्वागत किया. https://www.youtube.com/watch?v=9APtqKu8T7M

इसे भी पढ़ें - 7th-10th">https://lagatar.in/7th-10th-jpsc-candidates-performed-the-last-rites-of-jpsc-protesting-in-front-of-raj-bhavan/">7th-10th

JPSC : अभ्यर्थियों ने निकाली JPSC की शव यात्रा,राजभवन के सामने दे रहे धरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp