Search

झारखंड विधानसभा : वेल में फर्श पर बैठे BJP विधायक, JPSC परीक्षा रद्द करने का लगा रहे नारा

Ranchi : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शुरूआत हंगामे से ही हुई. सदन की कार्यवाही 12:07 बजे से दोबारा शुरू हुई तो जेपीएसी के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी के सभी विधायक वेल के फर्श पर धरना पर बैठ गये हैं. साथन ही सभी BJP के विधायक जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने का नारा लगा रहे हैं. बीजेपी विधायक सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कह रहे हैं कि JPSC में धांधलीबाजी नहीं चलेगी. https://www.youtube.com/watch?v=LY5ND8Ih9UE

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp