Ranchi/Jamtara : झारखंड विधानसभा चुनाव में उम्र विवाद का मामला एक बार फिर चर्चा में है. इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और जामताड़ा से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन की उम्र को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है. जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. इरफान अंसारी के चुनाव एजेंट अजहरुद्दीन ने निर्वाचि पदाधिकारी को एक आपत्ति पत्र सौंपा है. इस पत्र में बताया गया है कि सीता मुर्मू सोरेन जो 2019 में जामा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी थीं और 2024 में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं, उनके दोनों चुनावी हलफनामों में उनकी उम्र में छह वर्ष का अंतर दर्ज है. यह अंतर संदेह को जन्म देता है कि दी गयी जानकारी की प्रामाणिकता में असंगतियां हो सकती हैं. अजहरुद्दीन ने निर्वाचि पदाधिकारी (RO) से मामले की गहन जांच करने का आग्रह किया है. उन्होंने अनुरोध किया कि यदि जांच में किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है, तो भाजपा उम्मीदवार सीता मुर्मू सोरेन का नामांकन रद्द कर दिया जाये. उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे. उपायुक्त जामताड़ा और आब्जर्वर को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.